पटना: इंटर व स्नातक स्तरीय पदों के लिए 150-150 अंकों की प्रारंभिक परीक्षा होगी. इसमें सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान-गणित और मानसिक क्षमता जांच के 50-50 अंकों के ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे.
सही जवाब पर अभ्यर्थियों को चार अंक मिलेंगे, जबकि गलत जवाब होने पर एक अंक काट लिया जायेगा. बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग इंटर व स्नातक स्तरीय पदों के लिए सारे नियम व शर्ते सोमवार (एक सितंबर) को जारी करेगा. 30 मई को निकले विज्ञापन में से आयोग कुछ बदलाव भी कर रहा है. इंटर व स्नातक स्तर के कुल 12,434 पदों पर होनेवाली नियुक्ति में कुछ विभागों के पद जुटेंगे.
साथ ही कुछ विभाग के वैसे पद हटाये भी जायेंगे, जिनका मामला कोर्ट में चल रहा है. इस प्रारंभिक परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन लिये जाने हैं. प्रारंभिक परीक्षा में कुल पदों से पांच गुना अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया जायेगा.
मुख्य परीक्षा के आधार पर अंतिम रूप से अभ्यर्थियों का चयन होगा. फिलहाल विभागों से आयोग में आये आंकड़ों के अनुसार इंटर स्तर के 9,600 और स्नातक स्तर के 2,834 पदों पर नियुक्ति होनी है. आयोग उम्रसीमा में छूट देने की भी तैयारी कर रहा है. पिछले विज्ञापन में एक अगस्त, 2013 तक इंटर के लिए 18 साल और स्नातक के लिए 21 साल पूरा करनेवाले अभ्यर्थियों को ही मौका दिया जाना था, लेकिन अब इसमें संशोधन किया जा रहा है. अब उम्रसीमा एक अगस्त, 2014 से आंकी जायेगी. आयोग अधिक-से-अधिक अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल करने के लिए यह निर्णय लेने जा रहा है. इस पर सहमति लेने की तैयारी अंतिम चरण में है.
चालान की एक कॉपी लाने पर ही दे सकेंगे परीक्षा
इंटर व स्नातक स्तर के पदों के लिए अभ्यर्थियों को भारतीय स्टेट बैंक में शुल्क भी जमा करना है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कोटि के अभ्यर्थियों को 75 रुपये और बाकी सभी कोटि व बिहार के बाहर के अभ्यर्थियों को 300 रुपये का चालान जमा करना है. चालान की तीन कॉपियां आयोग की वेबसाइट पर है. इनमें बैंक कॉपी, बीएसएससी कॉपी और डिपोजिटर कॉपी अभ्यर्थियों को डाउनलोड करना होगा. इनमें से अभ्यर्थियों को बीएसएससी की कॉपी को अपने पास सुरक्षित रखना होगा और प्रारंभिक परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना होगा. अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर इसे केंद्राधीक्षक या वीक्षक को इसे सौंपेंगे. इसके बाद ही उन्हें परीक्षा में बैठने दिया जायेगा.