23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवाज शरीफ से मिलेंगे पाकिस्तान के सेना प्रमुख राहिल शरीफ

इस्लामाबाद:सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख राहिल शरीफ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगे. गौरतलब है कि पाकिस्तान में नवाज शरीफ सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शकारी आज सचिावलय का गेट तोड़ कर उसमें जबरदस्ती घुस गए हैं. इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के सरकारी टीवी चैन […]

इस्लामाबाद:सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख राहिल शरीफ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगे.

गौरतलब है कि पाकिस्तान में नवाज शरीफ सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शकारी आज सचिावलय का गेट तोड़ कर उसमें जबरदस्ती घुस गए हैं. इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के सरकारी टीवी चैन पीटीवी में तोड़-फोड़ कर उस पर कब्जा कर लिया है. पीटीवी का प्रसारण बंद हो गया है.

इस बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुई.हालांकि सेना लोगों को दफ्तर से बाहर निकाल रही है. इस बीच इमरान खान ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

इससे पहले सेना ने सभी दलों से राजनीतिक संकट का शांतिपूर्वक हल निकालने के लिए कहा था.रात भर बारिश होने की वजह से स्थिति शांत रही लेकिन सुबह हाथों में लाठियां लिए प्रदर्शनकारियों ने सचिवालय की इमारत में न घुसने के सेना के आदेश की अवज्ञा करते हुए इसके द्वार तोड दिए और परिसर में घुस गए.
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को पीछे धकेलने के लिए रबर की गोलियां चलाईं और आंसू गैस के गोले छोडे. लेकिन वह नाकाम रही. प्रदर्शनकारियों ने सचिवालय के कर्मचारियों के वाहनों को नुकसान पहुंचाया.
बीती रात सेना के कोर कमांडरों ने एक आपात बैठक बुलाई और देश में व्याप्त राजनीतिक संकट को लेकर गंभीर चिंता जताई.
देश में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सरकार असहाय अवस्था में है क्योंकि पाकिस्तान तहरीक ए इन्साफ के अध्यक्ष इमरान खान और पाकिस्तान अवामी तहरीक के प्रमुख ताहिर उल कादरी शरीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर समर्थकों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं.
जनरलों ने कहा कि समय व्यर्थ गंवाए बिना और हिंसक तरीकों के बिना स्थिति का राजनीतिक समाधान निकाला जाना चाहिए. ब्रिटेन से वर्ष 1947 में आजाद होने के बाद से अब तक पाकिस्तान में आधे से ज्यादा समय तक सेना का शासन रहा है.
पिछले 48 घंटे के दौरान उच्च सुरक्षा वाले रेड जोन में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हुए खूनी संघर्ष में 3 लोग मारे गए और 550 से अधिक घायल हो गए.
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आधिकारिक आवास ‘पीमए हाउस’ के आगे पहुंचने के लिए शनिवार की रात से खान और कादरी के समर्थकों का पुलिस से संघर्ष हो रहा है.
संघर्ष तब शुरु हुआ जब संसद भवन के बाहर मौजूद समर्थकों से खान और कादरी ने शनिवार की रात को पीएम हाउस के लॉन में प्रदर्शन करने को कहा.
बीती रात प्रदर्शनकारियों का पुलिस के साथ टकराव होता रहा लेकिन तेज बारिश होने के कारण प्रदर्शनकारियों ने पथराव बंद कर दिया. आज सुबह बारिश बंद होने के बाद संघर्ष फिर शुरु हो गया.
संघर्ष में दर्जनों पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.‘‘द न्यूज’’ की खबर में कहा गया है कि इमरान खान के खिलाफ हिंसा को उकसाने, तथा सुरक्षा बलों और संसद पर हमला करने के लिए उकसाने के आरोप में एक मामला दर्ज किया गया है. इमरान खान ने इस आरोप का खंडन किया है.
खान और कादरी ने सरकारी वार्ताकारों के साथ बातचीत, पिछले सप्ताह पांचवे दौर की वार्ता में कोई नतीजा न निकलने के बाद बंद कर दी.
इमरान खान चाहते हैं कि पीएमएल..एन सरकार इस्तीफा दे. वह शरीफ पर पिछले साल हुए चुनाव में धांधली करने का आरोप लगा रहे हैं. इन चुनावों में खान की पार्टी हार गई थी. कादरी देश में क्रांति लाना चाहते हैं. दोनों नेता 14 अगस्त से आंदोलन कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें