करनाल : हरियाणा के अंबाला से भाजपा सांसद रतन लाल कटारिया ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. मंच से उन्होंने सोनिया गांधी को सांपों की मौसी और राहुल को फ्यूज बल्ब कह दिया.
हरियाणा के करनाल में विजय संकल्प रैली में बोलते हुए कटारिया कुछ इस कदर जोश में आये कि उन्होंने कई नेताओं के खिलाफ अजीब टिप्पणियां की. उन्होंने न सिर्फसोनिया और राहुल को निशाना बनाया, बल्कि हरियाणा के कई नेताओं के खिलाफ भी अभद्र टिप्पणियां कीं. आम चुनाव में कांग्रेस की हार पर बोलते हुए कटारिया ने सोनिया को सांपों की मौसी कह कर बुलाया.