रांची: तारा शाहदेव ने शनिवार को बताया कि रंजीत ने उससे शादी करने के पहले भी कुछ और शादियां की थीं. इसके संबंध में उसे जानकारी मिली है. तारा ने बताया कि कुछ लोगों ने उसे दूसरी महिलाओं के साथ संबंध होने की जानकारी दी है., लेकिन अभी वे महिलाएं सामने नहीं आयी है.
तारा का कहना है कि अभी तक वह सिर्फ एक लड़की से रंजीत के संबंध के बारे में जानती हैं, जो झारखंड के बाहर की रहने वाली है. तारा ने यह भी बताया कि रंजीत कोहली रांची के विभिन्न क्षेत्रों में लॉज में रहने वाली लड़कियों को अपने नेटवर्क में जोड़ने का प्रयास करता था. वैसी लड़कियां जिनकी उम्र 18 से 20 वर्ष है. इसलिए पुलिस को इस बिंदु पर भी जांच करनी चाहिए. तारा शाहदेव ने कहा : वह सरकार के इस फैसले से संतुष्ट है कि मामले की सीबीआइ जांच होगी.
* शूटिंग पर जाने के लिए मिले सुरक्षा
तारा शाहदेव ने कहा: वह जल्द ही शूटिंग प्रैक्टिस पर जाना चाहती है. उसने कहा कि घर में तो सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हैं, लेकिन वह शूटिंग की प्रैक्टिस करना चाहती है. उस दौरान भी उसे सुरक्षा मिले. तारा शाहदेव ने कहा: इसके लिए वह एसएसपी से बात कर चुकी है.