मुजफ्फरपुर: नगर निगम की महापौर वर्षा सिंह को गुरुवार की शाम सांप ने काट लिया. वे दीपक सिनेमा रोड में अपने आवास पर करीब आठ बजे टहल रही थीं. इस दौरान आसपास में रखे कूड़े के ढेर व झाड़ी से निकल कर सांप ने उनके दाहिने पैर के तलवा व उंगली के बीच में काट लिया.
उन्हें जब सांप काटने का अहसास हुआ, तो उन्होंने चिल्लाना शुरू किया. इसके बाद आसपास व घर के लोग पहुंचे अंौर आनन-फानन में गाड़ी से लेकर उनको भगवानपुर स्थित प्रभात तारा अस्पताल पहुंचे. मेयर की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जाती है. पति संजीव चौहान ने बताया कि मेयर की स्थिति ठीक है. पैर में कई जगहों पर विष खींचने वाला पत्थर लगाया गया है. इलाज के बाद मेयर को देर रात को ही अस्पताल से छुट्टी मिल गयी.