मुंबई: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान अपराधियों की नाक में नकेल कसने वाली अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संस्था इंटरपोल से जुड़ गये हैं. इस बात की जानकारी खुद शाहरुख खान ने ट्विटर के माध्यम से दी है.
Honoured to be the Ambassador for Turn Back Crime, the Interpol initiative. Thanx Mr. Noble for the opportunity. pic.twitter.com/llN3uMU2OQ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 27, 2014
उनके स्टेटस की माने तो अपराध को रोकने और आम लोगों को जागरूक करने में किंग खान इंटरपोल की मदद करेंगे. इंटरपोल ने उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. इंटरपोल के अभियान ‘टर्न बैक क्राइम’ के लिए ये सम्मान पाने वाले शाहरुख पहले भारतीय हैं. फिल्मों में डॉन की भूमिका निभाने वाले शाहरुख आम लोगों को खास बनकर अपराध रोकने में मदद करने का गुर सिखाते नजर आयेंगे.
शाहरुख ने ट्वीट किया कि इंटरपोल के साथ जुड़ना उनके लिए सम्मान की बात है. शाहरुख्ा ने एक ट्वीट कर इंटरपोल के सेक्रेटरी जनरल रोनाल्ड के. नोबल का आभार जताया है. गौरतलब है कि दो दिन पहले ही शाहरुख खान की सुरक्षा को कड़ी कर दी गई है. बताया जा रहा है कि उन्हें अंडरवर्ल्ड से जान का खतरा हो सकता है.
Don on the right side of Interpol. How ironically cool is that…ha ha. pic.twitter.com/g65Z9lU4BH
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 27, 2014
प्रोड्यूसर करीम मोरानी के घर के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने फायरिंग करने के बाद यह सुरक्षा उन्हें मुहैया कराई गयी है. इस फायरिंग की जिम्मेदारी गैंगस्टर रवि पुजारी ने ली है. मोरानी और शाहरुख के बिजनेस पार्टनर हैं जिस कारण किंग खान को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई गई है. करीम मोरानी शाहरुख खान की फिल्म ‘रा.वन’ के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी रहे हैं.