नई दिल्ली:मोदी जापान यात्रा पर जाने वाले है. अपनी जापान यात्रा से पहले ही मोदी जापानी लोगों का दिल जीतने की कोशिश में लगे है. इसके लिए मोदी ने ‘पीएमओ इंडिया’ पर आज जापानी भाषा में ट्वीट किए.
जापानी भाषा में अपने ट्वीट संदेशों की श्रंखला में मोदी ने अपनी आगामी यात्रा की चर्चा की और कहा कि वह जापान यात्रा के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री के रुप में जापान की अपनी यात्रा की याद ताजा की.
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह तोक्यो और क्योतो की यात्रा करेंगे और जापानी समाज के सभी हिस्सों से मिलेंगे.
मोदी ने ‘पीएमओ इंडिया’ पर अपने एक ट्वीट संदेश में कहा, ‘‘जापान के लोगों के नवोन्मेष का पैमाना और परिशुद्धता का स्तर सराहनीय है.’’
अपने निजी ट्वीटर हैंडल एटरेटऑफनरेन्द्रमोदी पर प्रधानमंत्री ने कहा कि जापान के दोस्तों ने उनसे जापान के लोगों से ‘‘सीधे’’ जापानी में बात करने के लिए कहा था.
मोदी ने कहा, ‘‘मैं तजरुमा में मदद करने के लिए उनका भी शुक्रिया अदा करता हूं.’’ इससे पहले, इसी हफ्ते मोदी ने कहा था कि ‘‘जांचे-परखे’’ दोनों पक्षों के रिश्तों को एक नए स्तर पर ले जाने और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढाने के लिए वह 30 अगस्त से शुरु होने वाली अपनी जापान यात्रा की बाट जोह रहे हैं.
मई में प्रधानमंत्री बनने के बाद भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर यह उनकी पहली द्विपक्षीय यात्र होगी.
मोदी ने कहा था कि वह जापानी प्रधानमंत्री शिंजो एबे से मुलाकात को ले कर ‘‘उत्साहित’’ हैं जिनके नेतृत्व का वह बहुत सम्मान करते हैं.
उन्होंने एक बयान में कहा था, ‘‘30 अगस्त को मैं जापान की अपनी यात्र शुरु करुंगा. मैं यात्र को ले कर बहुत उत्साहित हूं जो हमारे दो देशों के रिश्तों को प्रगाढ करेगी।’’मोदी ने कहा था, ‘‘मैं जापान यात्र को जापान के साथ अपने रिश्तों को एक नए स्तर तक ले जाने और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढाने के एक अवसर के रुप में देखता हूं.’’
उन्होंने रेखांकित किया कि जापान के साथ भारत के रिश्ते वक्त के पैमाने पर खरे उतरे हैं. ‘‘हम दुनिया में शांति और खुशहाली बढाने के प्रति वचनबद्ध दो जीवंत लोकतंत्र हैं.