नयी दिल्ली : भारत से इराक में जाकर आतंकी संगठन में शामिल हुए युवकों में से एक की हत्या कर दी गयी है. बताया जा रहा है कि मारा गया युवक महाराष्ट्र के कल्याण का रहने वाला है. जो कुछ दिनों पहले इराक में जाकर इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल हो गया था.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि मारे गये युवक का नाम आरिफ मजीद था. गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले खबर आयी थी कि भारत से इराक गये चार युवकों ने वहां आतंकी संगठन ज्वाइन कर लिया है. मारे गये युवक के साथ गए एक युवक साहिम तनकी ने मंगलवार को अपने घर में फोन कर मजीद के मारे जाने की खबर दी.