17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेट्टिनाड ग्रुप की वार्षिक आमसभा शुरु, नया चेयरमैन चुने जाने की संभावना

चेन्नई: यहां कंपनी पंजीयक की रिश्वतखोरी के आरोप में सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी की घटना के बाद चेट्टिनाड कंपनी समूह की वार्षिक आम सभा शुरु हुई जिसमें कंपनी का नया चेयरमैन निर्वाचित किए जाने की संभावना है. कंपनी के चेयरमैन एम.ए.एम. रामास्वामी अस्पताल में भर्ती हैं. रामास्वामी के खिलाफ घूस की पेशकश करने का मामला दर्ज […]

चेन्नई: यहां कंपनी पंजीयक की रिश्वतखोरी के आरोप में सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी की घटना के बाद चेट्टिनाड कंपनी समूह की वार्षिक आम सभा शुरु हुई जिसमें कंपनी का नया चेयरमैन निर्वाचित किए जाने की संभावना है. कंपनी के चेयरमैन एम.ए.एम. रामास्वामी अस्पताल में भर्ती हैं.

रामास्वामी के खिलाफ घूस की पेशकश करने का मामला दर्ज करने वाले सीबीआई ने रामास्वामी की उम्र का ख्याल रखते हुए उन्हें गिरफ्तार नहीं किया. बैठक स्थल रानी सीताई हाल के सूत्रों ने कहा कि 83 वर्षीय रामास्वामी को कल देर रात यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. कंपनी के अधिकारियों ने मीडिया को इस बैठक से दूर रखा है.

सूत्रों ने कहा कि बैठक में रामास्वामी द्वारा गोद लिए गए पुत्र एम.ए.एम.आर. मुथैया को कंपनी का नया चेयरमैन निर्वाचित किये जाने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि कल चेन्नई के रजिस्ट्रार आफ कंपनीज एम. मनु नीति चोलन को कथित तौर पर 10 लाख रुपये रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के लिए सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया गया.चोलन ने आज की बैठक में पारित होने वाले प्रस्ताव को अवैध घोषित करने के लिए यह रिश्वत मांगी थी. चेट्टिनाड ग्रुप के भीतर के प्रतिस्पर्धी समूह ने कंपनियों का नियंत्रण अपने हाथ में लेने की योजना बनाई थी. रामास्वामी के खिलाफ घूस की पेशकश करने का मामला दर्ज किया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें