नयी दिल्ली:लोकसभा उपचुनाव 13 सितंबर को होंगे इसके लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खाली की गयी वडोदरा लोकसभा सीट के लिए भाजपा की ओर से रंजन बेन भट्टा को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की गई है.
मैनपुरी लोकसभा सीट से प्रेम सिंह शाक्य को टिकट दिया गया है. यह सीट मुलायम सिंह के छोड़ने के बाद खाली हो गई थी.
इसके अलावा लालजी टंडन के बेटे गोपाल टंटन को भी भाजपा का टिकट दिया गया है. गोपाल टंडन लखनऊ ईस्ट क्षेत्र लडेंगे. इसके अलावा विधानसभा उपचुनाव की भी लिस्ट तैयार कर दी गई है.