मुजफ्फरपुर: गंदगी व जलजमाव की समस्या से परेशान शहर के लोगों के बाद अब सूतापट्टी के व्यवसायी भी एकजुट होने लगे हैं. गोलबंद व्यवसायियों ने सोमवार को एक आपात बैठक की. इसमें साफ-सफाई नहीं होने के कारण मोहल्ले की बनी नारकीय स्थिति को लेकर चर्चा की गयी.
बैठक में सूतापट्टी की नारकीय स्थिति से डीएम व नगर विकास एवं आवास विभाग के अधिकारियों के अलावा नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स को पत्र लिख अवगत कराने का फैसला लिया गया. बैठक में शामिल व्यवसायियों ने कहा कि सूतापट्टी उत्तर बिहार की सबसे बड़ी कपड़ा मंडी है. यहां हर रोज हजारों की संख्या में ग्राहक आते हैं. मगर सड़कों की स्थिति जजर्र रहने व जगह-जगह गंदगी व जलजमाव के कारण मोहल्ले की प्रतिष्ठा पर बुरा असर पड़ रहा है. जो भी ग्राहक आते हैं, उनके मुंह से बस एक ही शब्द निकलता है कि बहुत नरक बाजार है.
साल भर तक गंदगी व जलजमाव के कारण मोहल्ले के लोगों में बीमारी भी फैल रही है. बैठक में रतन पालड़ीवाल, सुजीत कुमार, कैलाश प्रसाद जयप्रकाश, सुरेश सिंथेटिक, विशाला ऑटो, गीता श्री के अलावा कई प्रतिष्ठान के व्यवसायी मौजूद थे.
गोदाम गली में जलजमाव
वार्ड 20 के सूतापट्टी गोदाम गली में साल भर जलजमाव रहता है. गोदाम गली के दोनों छोर पर सड़क से ऊंचा नाले का निर्माण होने के कारण पानी सड़क पर ही लगा रहता है. इससे आने-जाने वाले ग्राहकों को गंदा पानी पार कर बाजारों में पहुंचना पड़ता है. व्यवसायियों का कहना है कि गोदाम गली की नाले की नियमित सफाई व कूड़ा उठाव को लेकर कई बार निगम अधिकारियों को मौखिक व लिखित रूप में कहा गया, लेकिन आज तक कोई ठोस पहल नहीं की गयी. जबकि, निगम वार्ड 20 को आदर्श वार्ड बनाने की घोषणा कर चुका है.