21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ से अब तक 55 की मौत, राहत वितरण तेज

पटना: राज्य में बाढ़ से अब तक 55 लोगों की मौत की पुष्टि की गयी है. आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 17 जिलों में आयी बाढ़ से अब तक 493 पंचायतों के 1227 गावों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विभाग के अधिकारी ने बताया कि 799 गांव […]

पटना: राज्य में बाढ़ से अब तक 55 लोगों की मौत की पुष्टि की गयी है. आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 17 जिलों में आयी बाढ़ से अब तक 493 पंचायतों के 1227 गावों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

विभाग के अधिकारी ने बताया कि 799 गांव अब भी बाढ़ के पानी में पूरी तरह घिरे हुए हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव ने जिलों के विशेष जिला पदाधिकारी को निर्देश जारी कर कहा है कि जहां पानी कम हो रहा है, वहां लोगों के बीच राहत वितरण के कार्य को तेज किया जाये.

पीड़ित परिवार को 50-50 किलो चावल-गेहूं
बाढ़ग्रस्त जिलों के डीएम को जारी निर्देश में कहा गया है कि पीड़ित परिवार को 50 किलो गेहूं और 50 किलो चावल के साथ दो हजार रुपये का भुगतान किया जाना है. मृतकों के परिजनों को अधिकतम दो दिनों में अनुग्रह अनुदान की राशि के वितरण का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा है कि लोगों को निर्धारित मान दर के आधार पर अनुदान का शीघ्र वितरण शुरू किया जाये. जल संसाधन विभाग द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि चंपारण और दरभंगा में टूटे तटबंध को ठीक कर दिया गया है. इससे पानी का बहाव नियंत्रित हो चुका है. विभाग ने दावा किया है कि राज्य के सभी तटबंध सुरक्षित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें