सिलीगुड़ी: एनएचपीसी लिमिटेड को विभिन्न सामग्रियों की आपूर्ति करनेवाली दो ठेका कंपनियों पर सिलीगुड़ी के लघु व्यवसायियों के तीन करोड़ रुपये से भी अधिक का भुगतान नहीं करने का आरोप लगा है.
यह आरोप नॉर्थ बंगाल प्रोजेक्ट सप्लायर एसोसिएशन ने लगाया है. संगठन की ओर से सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कल्याण अग्रवाल ने बताया कि एनएचपीसी को विभिन्न सामग्रियों की आपूर्ति करने वाली सिम्पलेक्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, गति इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने सिलीगुड़ी के व्यवसायियों से सामान तो ले लिये, लेकिन पिछले तीन वर्षो से एक रुपये का भी भुगतान नहीं किया है. श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि यह दोनों कंपनियां काफी पहले ही विभिन्न मदों में एनएचपीसी से भुगतान प्राप्त कर चुकी है, लेकिन अब सिलीगुड़ी के व्यवसायियों को पैसा देने से हिचक रहे हैं.
इस मामले को लेकर दोनों ही कंपनियों से कई बार भुगतान के लिए गुहार लगायी गयी, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी के जो भी व्यवसायी इन दोनों कंपनियों को आपूर्ति का काम करते थे उनके लाखों रुपये फंस गये हैं. इन व्यवसायियों लिए अब आगे व्यवसाय चलाना भी मुश्किल हो रहा है.
उन्होंने बताया कि इन दोनों कंपनियों को आपूर्ति करने वाले सिलीगुड़ी के सभी व्यवसायियों ने एनएचपीसी के कार्यकारी निदेशक से भी मदद की गुहार लगायी. पिछले वर्ष 25 नवंबर को इस आशय की एक चिट्ठी एनएचपीसी के कार्यकारी निदेशक को लिखी गई, लेकिन इसका भी कोई लाभ नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि भुगतान नहीं मिलने के कारण सिलीगुड़ी के कई व्यवसायी प्रभावित हुए हैं. बैद डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड, बजरंग सेल्स, भारत गैस सर्विस, क्रिस्टल इंजीनियरिंग एंड डाय मेकर्स, इस्टर्न सेल्स कारपोरेशन, गोयल संस, इंडिया डेयरी, आइडियल डिस्ट्रीब्यूटर्स, जोगाजोग इलेक्ट्रिक्लस, मुकुल एंटरप्राइजेज, निर्माण सेनीटेशन, संदीप एंटरप्राइजेज, एसएल मार्केटिंग, एसएस एंटरप्राइजेज तथा उडवर्क डकोरम प्राइवेट लिमिटेड के लाखों रुपये का भुगतान इन दोनों कंपनियों ने नहीं किया है.