सोनी इंटरन्मेंट टेलीविजन पर दिखाया जाने वाला चर्चित शो ‘कौन बनेगा करोडपति’ अपने एक शो के कारण विवादों में आ गया है. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जाने वाले शो केबीसी के आठवें सीजन के शुरु होते ही यह सीरियल विवादों में आ गया है. दरअसल खबर है कि मंगलबार को इस शों में हरियाणा के एक गांव मदाना के बारे में गलत वीडियो क्ल्पि चलाया गया था. जिसे लेकर गांव की छवि को खराब करने के आरोप में हरियाणा सरकार और मदाना गांव के लोग इस शो के प्रोड्यूसर और चैनल पर कार्यवाही करने पर विचार कर रहे हैं.
मंगलवार को मदाना गांव के निवासी और इंडियन आर्मी के नायक ऋषि केबीसी में आए हुए थे उनके और उनके गांव के बारे मे शो में एक क्लिपिंग में बताया गया कि हरियाणा के इस गांव मं सेक्स रेशियो बहुत कम है. विडियों में बताया गया कि इस गांव में प्रति 1000 पुरुषों पर केवल 378 महिलाएं हैं. और वहां के लोगों का मानना है कि दहेज का खर्च बचाने के लिए भ्रूण हत्या कराना सही है. शो में क्लिपिंग में यह भी दिखाया गया कि उस गांव में एक होर्डिंग भी लगी है जिसपर लिखा है ‘पांच सौ रुपये में गर्भपात कराएं और दहेज के पांच लाख रुपये बचाएं’ .
इसपर वहां के गांव वालों का कहना है कि यह वीडियो क्लिप बिल्कुल झूठी है. इसे गांव में शूट नहीं किया गया है. गांव के सरपंच त्रिलोक चंद का कहना है कि इस शो में दिखाये गए विडियों के कारण उनके गांव की छवि खराब हुई है. उन्होंने दावा किया कि इस तरह कि कोई होर्डिंग उनके गांव मं नहीं लगी है और ना ही सेक्स रेशियो 378 है. सरपंच ने बताया कि इस बात पर उनलोगों ने बैठक बुलाई है और उसी में निर्णय होगा कि आगे की कार्यवाही क्या होगी. इस बात पर हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने भी का कानूनी कार्यवाही करने का मन बना लिया है.