जमशेदपुर: दपू रेलवे के अंतर्गत स्कूलों में अनुबंध पर शिक्षकों की बहाली होगी. जीएम राधेश्याम के आदेश पर चक्रधरपुर के डीआरएम राजीव कुमार अग्रवाल ने बहाली की प्रक्रिया शुरू की है.
इसके तहत 8 सितंबर को वॉक इन इंटरव्यू के तहत चक्रधरपुर डिवीजन में योग्य शिक्षक-शिक्षिकाओं की भरती होगी. वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी कार्यालय में सुबह 10 बजे से इंटरव्यू शुरू होगा. इस संबंध में चक्रधरपुर डिवीजन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी के हस्ताक्षर से शिक्षक बहाली के लिए अधिसूचना जारी की गयी है.
लंबे समय से शिक्षकों की है कमी
चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत टाटानगर, सीनी, बंडामुंडा समेत अन्य जगहों पर रेलवे स्कूलों में शिक्षकों की कमी है. इस कारण पठन-पाठन का कार्य प्रभावित हो रहा है.
चार श्रेणी में होगी बहाली
पीजीटी
विषय : जीव विज्ञान, रसायन, अंगरेजी, हिंदी, अर्थशास्त्र
योग्यता : विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री (50} अंक) बीएड अनिवार्य
टीजीटी
विषय : इतिहास, भौतिक, हिंदी, भूगोल, संस्कृत, अंगरेजी
योग्यता : विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (50 } अंक), बीएड अनिवार्य
सीबीजेड
विषय : रसायन, वाणिज्य, राजनीति शास्त्र
योग्यता : विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (50 } अंक), बीएड अनिवार्य
पीआरएफ
अंगरेजी माध्यम में 50 फीसदी अंक के साथ सीनियर सेकेंडरी या समकक्ष, दो वर्ष का डिप्लोमा या एलेमेंटरी एजुकेशन में चार वर्ष का स्नातक
संगीत शिक्षक : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संगीत में स्नातक, संगीत रत्न समेत संगीत में अन्य प्रमाणिक कोर्स, डिप्लोमाधारी.
चित्रंकन शिक्षक : फाइन आर्ट में डिप्लोमा. बैचलर ऑफ फाइन आर्ट (बीएफए) या डिग्री.