रूपनारायणपुर : ग्यारह दिन से जिंदगी और मौत से जूझ रहे चित्तरंजन निवासी आरपीएफ जवान मनोरंजन साह के इकलौते पुत्र दिव्येंदु साह ने शनिवार सुबह दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया.
श्री साह के सहकर्मी एवं साथियों ने शव के साथ रूपनारायणपुर फांड़ी के समक्ष दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आसनसोल-चित्तरंजन मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. बाद में एसीपी वेस्ट अभिषेक राय के 48 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने के आश्वासन पर अवरोध हटाया.
उल्लेखनीय है कि चित्तरंजन रेलनगरी के स्ट्रीट संख्या 42 क्वार्टर संख्या 21/बी के आरपीएफ कर्मी श्री साह का पुत्र डीवी ब्वाएज स्कूल में ग्यारहवीं का छात्र था. 12 अगस्त को हिंदुस्तान केबल्स बी टू कॉलोनी की तीन मंजिली छत से वह नीचे गिर गया.
गंभीर हालत में उसे दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया था. स्थानीय नागरिकों ने बताया था कि वह एक लड़की से मिलने आया था. पकड़े जाने पर पिता को सूचित करने की बात से डरकर उसने छत से छलांग लगा दी.
एडीसीपी वेस्ट पंकज कुमार द्विवेदी ने बताया कि पूर्व में हुई शिकायत के आधार पर 307 का मामला दर्ज हुआ था. अब पुलिस 302 का मामला बनाकर कार्रवाई करेगी. चार लड़कों के नाम आये हैं. जिसमें दो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अन्य दो की तलाश चल रही है.
क्या कहा पिता ने
दिव्येंदु के पिता श्री साह ने बताया कि वह खुद उस दिन ट्यूशन पढ़ने के लिये उसे मिहिजाम छोड़कर आये थे. लड़की ने उसे एसएमएस भेजकर केबल्स में बुलाया. वह अपने एक दोस्त का स्कूटी लेकर केबल्स आया. साजिश के तहत उसे छत से ढकेल दिया गया. ग्यारह दिन बाद उसकी मौत हो गयी.
क्या कहा एडीसीपी ने
एडीसीपी वेस्ट पंकज कुमार द्विवेदी ने बताया कि घरवालों ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. अब हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई आरंभ कर दी है. ग्यारह दिनों से दिव्येंदु आइसीयू में था. उसका जो बयान रिकार्ड किया गया है, उसके मुताबिक चार युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस उसी आधार पर दो से पूछताछ कर रही है. अन्य दो आरोपियों से भी पूछताछ की जायेगी. साक्ष्य मिलते ही गिरफ्तार किया जायेगा.
युवा मोरचा ने गिरफ्तारी की मांग की
दिव्येंदु की मौत के बाद भाजमुमो के जिला महासचिव मनीष कुमार झा उसके घर गये. परिजनों से मिले और उन्हे आश्वासन दिया कि अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जरूरत पड़ने पर भाजमुमो आंदोलन करेगी. श्री झा ने पुलिस फांड़ी में जाकर भी अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग की.