फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम में सीएम ने कहा
बीमा योजना का लाभ दिलाने का होगा प्रयास
दुमका : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनवितरक प्रणाली के डीलर को खाद्यान्न व केरोसिन वितरण में मिलनेवाले कमीशन को बढ़ाने की घोषणा की है. उन्होंने उपराजधानी दुमका में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड के एक कार्यक्रम में यह एलान किया, कहा कि 25 अगस्त को कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक में जनवितरकों को मिलनेवाले कमीशन को बढ़ाने वाले प्रस्ताव को रखा जायेगा. इसके लिए राज्य सरकार ने प्रारूप तैयार कर लिया है.
उन्होंने कहा : राज्य के 23 हजार जनवितरकों को पत्रकार बीमा योजना की तरह 5 से 10 लाख रुपये तक की बीमा योजना का लाभ देने तथा मानदेय उपलब्ध कराने पर भी सरकार प्रयास करेगी. अनुकंपा पर अनुज्ञप्ति देने में आ रही बाधाओं को दूर करने का भी आश्वासन सीएम ने दिया.