सैन फ्रांसिस्को : कंप्यूटर और ऑपरेटिंग सिस्टम कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने दुनिया को नये विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को जल्द लांच करने के संकेत दिये हैं. कंपनी ने इससे पहले विंडोज 8 के लांच के बाद उसकी सफलता को देखते हुए इस नये ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 9 की पहली झलक पेश कर सकती है.
न्यूज वेबसाइट वर्ज के मुताबिक अमेरिका की सॉफ्टवेयर कंपनी द यू एस सॉफ्टवेयर टाइटैन सितंबर के अंत तक इस विंडोज के लांच को लेकर इंवेट का एलान कर सकती है. कयास लगाये जा रहे हैं कि इस नये विंडोज वर्जन का नाम विंडोज 9 होगा. इस नये विंडोज को डेवलप करने के पीछे यूजर को और भी ज्यादा इंटरफेस फ्रेंडली प्लैटफॉर्म देना है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.