सैन फ्रांसिस्को:गूगल 13 साल से कम उम्र के बच्चों को भी अपनी सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बच्चों को वैध तरीके से लॉग इन करने की अनुमति देने पर काम कर रहा है. गूगल और दुनिया में सर्वाधिक इस्तेमाल की जाने वाली सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को लॉग इन की सुविधा नहीं देती.
आइटी वेबसाइट द इंफॉर्मेशन डॉट कॉम के मुताबिक, गूगल अपनी सेवाओं में बड़ा फेरबदल करने की तैयारी कर रहा है, जिसके तहत अब बच्चे भी वैध तौर पर लॉग इन कर उसका इस्तेमाल कर सकेंगे. हालांकि इंटरनेट सेवाओं की सबसे बड़ी कंपनी और सर्च इंजन गूगल ने इस रिपोर्ट की पुष्टि अभी नहीं की है.
वर्तमान में गूगल और फेसबुक के लिए अकाउंट बनाते समय आपसे उम्र पूछी जाती है. 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वह अकाउंट बनाने की अनुमति नहीं देता. वेबसाइटें फर्जी जन्मदिन के जरिये लॉग इन करने वाले बच्चों को दोबारा लॉग इन करने से रोकने के लिए कूकीज का भी सहारा लेती हैं. फेसबुक और गूगल ने अमेरिकी कानून के मुताबिक 13 वर्ष से कम आयु के बच्चों को लॉग इन की सुविधा नहीं दी है.
अमेरिकी कानूनों के कारण दुनिया के अन्य ऐसे देशों में भी 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को इन सेवाओं से वंचित रखा गया है, जहां ऐसे कानून नहीं हैं. हाल ही में हुए अनुसंधान में पता चला है कि 13 वर्ष से कम आयु के बच्चे भी बड़ी संख्या में फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं. यहां तक कि कितने बच्चों के तो माता-पिता खुद उन्हें फेसबुक पर खाता खोलने में मदद देते हैं, क्योंकि वे चाहते हैं कि उनके बच्चे फेसबुक के जरिये भी अपने परिवार से जुड़े रहें.