विशेष विमान से: सरकार ने आज उत्तराखंड के राज्यपाल अजीज कुरैशी के इन दावों को खारिज किया कि उनसे पद छोडने के लिए कहा गया है. सरकार ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के सामने जल्द ही ‘‘उचित जवाब’’ दिया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के बाढ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के बाद पीटीआई से बात करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘उन्हें (कुरैशी को) हटाने की कोई योजना नहीं थी. वह राष्ट्रपति की इच्छा तक इस संवैधानिक पद पर हैं.’’
मंत्री ने यह बयान ऐसे समय दिया है जबकि एक दिन पहले उच्चतम न्यायालय ने उत्तराखंड के राज्यपाल की याचिका पर केंद्र को नोटिस जारी किया था. राज्यपाल ने उन्हें पद से हटाने की नरेंद्र मोदी सरकार की योजना को चुनौती दी थी.