इसलामाबाद:पाकिस्तान में राजनीतिक संकट शुक्रवार को नाटकीय तरीके से और गहरा गया तथा विपक्षी नेता इमरान खान की पार्टी के सांसदों ने नेशनल असेंबली से सामूहिक इस्तीफा देकर सरकार पर दबाव बढ़ा दिया. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के गद्दी छोड़ने की मांग के साथ संसद का घेराव करते हुए जारी विरोध प्रदर्शन के बीच पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) पार्टी के नेताओं शाह महमूद कुरैशी और आरिफ अल्वी ने पार्टी के सभी 34 सांसदों के इस्तीफे नेशनल असेंबली के स्पीकर के दफ्तर में जमा किये, जिनमें इमरान खान का इस्तीफा शामिल है.
हालांकि, इन इस्तीफों से सरकार की स्थिरता पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा जिसे बहुमत प्राप्त है. 342 सदस्यीय सदन में पीएमएल-एन के 190 सदस्य हैं. खान की पीटीआइ नेशनल असेंबली में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है. पाकिस्तान में सरकार विरोधी प्रदर्शन दूसरे हफ्ते में पहुंच गये हैं और पीटीआइ अध्यक्ष इमरान खान तथा मौलाना ताहिरुल कादरी के हजारों समर्थक संसद भवन के बाहर डेरा डाले हुए हैं. इस्तीफा देने के बाद पीटीआइ नेताओं ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों तथा प्रांतीय विधानसभाओं से उसके जनप्रतिनिधियों के इस्तीफों के संबंध में आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए पार्टी की कोर समिति की बैठक बुलायी.
अन्य शहरों में भी होंगे प्रदर्शन
कुरैशी ने इस्तीफे देने के बाद कहा कि 2013 के आम चुनाव निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से नहीं हुए थे. पीटीआइ नेता ने कहा, ‘हम अन्य दूसरे बड़े शहरों में भी धरने देंगे.’ खान और पाकिस्तान अवामी तहरीक के नेता कादरी की अगुवाई में प्रदर्शनकारियों तथा सरकार के बीच गुरुवार को बातचीत विफल रही. प्रधानमंत्री शरीफ ने संसद के घेराव के संबंध में किसी कार्रवाई की संभावना को खारिज कर दिया. कादरी ने सरकार के वार्ताकार दल से मिलने से इनकार कर दिया, वहीं खान ने शरीफ के इस्तीफे की मांग करते हुए बातचीत नहीं की.
शरीफ के इस्तीफे की मांग
खारिज रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, ‘अभी तक बातचीत का माहौल नहीं बन सका है.’ आसिफ ने पीटीआइ की पहली शर्त के तौर पर शरीफ के इस्तीफे की मांग खारिज कर दी. उन्होंने कहा, ‘पहले उन मुद्दों पर ध्यान दिया जाना चाहिए जिन्हें तत्काल सुलझाया जा सके.’
संविधान की सीमा में होगा प्रदर्शन
इस बीच, इमरान और कादरी ने सुप्रीम कोर्ट को आश्वासन दिया कि वे अपने आंदोलनों के दौरान संविधान की सीमा के अंदर बने रहेंगे. प्रधान न्यायाधीश नासिर-उल-मुल्क की अध्यक्षता में पांच न्यायाधीशों की पीठ उनके प्रदर्शन के खिलाफ याचिका पर सुनवाई कर रही है. पीठ ने गुरुवार को उनसे अपना जवाब दाखिल करने को कहा था. पीटीआइ और कादरी की पाकिस्तान अवामी तहरीक ने शुक्रवार को अपने जवाब दाखिल किये.