नयी दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार के अच्छे दिन का वादा अब फेल होता नजर आ रहा है. महंगाई पर अभी नकेल भी नहीं लगाया जा सका है और चीनी की कीमत में अब आग लगने वाली है. केंद्र सरकार ने चीनी लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. केंद्र ने चीनी पर इंपोर्ट ड्यूटी को बढ़ा दी है. सरकार ने कच्ची और परिष्कृत चीनी पर आयात शुल्क 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दी है.
सरकार के इस फैसले के बाद अब चीनी की कीमत में बढ़ोतरी होना तय है. महंगाई को लेकर मोदी सरकार अब तक कुछ भी कर पाने में नाकाम रही है. महंगाई को लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार को संसद से लेकर सड़क तक घेरने की कोशिश कर चुकी है. अब चीनी की कीमत में वृद्धि होने से एक बार फिर मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.