15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी का जलवा कायम,78 फीसदी लोगों ने कामकाज को सराहा

देश में नरेंद्र मोदी का जलवा अब भी बरकरार है. इंडिया टुडे ग्रुप ने हंसा रिसर्च के साथ एक सर्वे किया, जिसमें 78 फीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट को सराहा है. 51 फीसदी लोगों ने उनके कामकाज को अच्छा माना है. तीन से 14 अगस्त के बीच हुए सर्वे में 29 राज्यों […]

देश में नरेंद्र मोदी का जलवा अब भी बरकरार है. इंडिया टुडे ग्रुप ने हंसा रिसर्च के साथ एक सर्वे किया, जिसमें 78 फीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट को सराहा है. 51 फीसदी लोगों ने उनके कामकाज को अच्छा माना है. तीन से 14 अगस्त के बीच हुए सर्वे में 29 राज्यों के 108 लोकसभा क्षेत्रों के 12,430 लोगों की राय ली गयी.

सर्वे में शामिल 48 फीसदी लोगों ने मोदी राज में मंत्रियों को गैरजरूरी करार दिया, जबकि 37 फीसदी से इससे उलट राय जाहिर की. सरकार पर संघ के नियंत्रण से जुड़े सवाल पर 47 फीसदी लोगों ने कहा कि मोदी अपनी सोच से फैसले लेंगे. 12 फीसदी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कंट्रोल रहेगा, जबकि 31 फीसदी ने माना कि वे बीच का रास्ता अपनायेंगे.

मोदी राज में 76 फीसदी लोग खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं, जबकि 19 फीसदी लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं. सर्वे में यह बात भी सामने आयी है कि यदि बिहार में इस वक्त आम चुनाव हो जायें, तो एनडीए को 35 सीटें मिलेंगी जबकि यूपीए को चार सीटों का नुकसान होगा. ज्ञात हो कि अप्रैल-मई में संपन्न हुए आम चुनाव में एनडीए को 31 सीटें मिली थीं.

– मोदी सरकार के 100 दिन

* इंडिया टुडे ग्रुप व हंसा रिसर्च का सर्वे

– पीएम मोदी का कामकाज

बहुत अच्छा 10%

अच्छा 51%

औसत 28%

बहुत खराब 06%

– क्या है मोदी की प्राथमिकता?

महंगाई 18%

भ्रष्टाचार 22%

महिला सुरक्षा 09%

गरीबी 23%

– मोदी की पहचान किस रूप में?

विकास 46%

सुशासन 24%

हिंदू राष्ट्रवाद 09%

सांप्रदायिक 04%

– कैसी है मोदी की कैबिनेट?

अच्छी 78%

खराब 09%

* मोदी राज में हिंदू राष्ट्रवाद बढ़ा?

बढ़ा 31%

नहीं बढ़ा 61%

– मोदी राज में बीजेपी का कामकाज

बहुत अच्छा 02%

अच्छा 68%

औसत 20%

बहुत खराब 05%

– अभी लोकसभा चुनाव हो जायें, तो

* बिहार में एनडीए को फायदा

एनडीए 35 (चार सीटों का फायदा)

यूपीए 04 (पांच सीटों का नुकसान)

अन्य 01 (कोई अंतर नहीं)

* झारखंड में एनडीए को फायदा

एनडीए 13 (एक सीट का फायदा)

झामुमो 01 (एक सीट का नुकसान)

* बंगाल में एनडीए को बढ़त

एनडीए 04 (दो सीटों का फायदा)

यूपीए 05 (एक सीट का लाभ)

तृणमूल 31 (तीन सीटों की हानि)

सीपीएम 02 (कोई अंतर नहीं)

* दिल्ली में आप को फायदा

भाजपा 05 (दो सीटों का नुकसान)

आप 02 (दो सीटों का फायदा)

* यूपी में एनडीए को बढ़त

एनडीए 76 (तीन सीटों का फायदा)

कांग्रेस 02 (कोई अंतर नहीं)

सपा 02 (तीन सीटों का नुकसान)

* महाराष्ट्र में एनडीए को नुकसान

एनडीए 30 (12 सीटों का नुकसान)

यूपीए 17 (11 सीटों का फायदा)

* हरियाणा में एनडीए को फायदा

एनडीए 08 (एक सीट का फायदा)

यूपीए 00 (एक सीट का नुकसान)

अन्य 02 (एक सीट का फायदा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें