विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने स्थानीय पार्षद व मेयर आशा लकड़ा से भी की शिकायततसवीर अमित दास की रांची. रांची नगर निगम द्वारा नगड़ा टोली शिव मंदिर से डॉ एसएन यादव अस्पताल तक बनायी जा रही पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य गुरुवार को लोगों के भारी विरोध के कारण बंद करना पड़ा. इस दौरान सड़क निर्माण का काम कर रहे मजदूरों को भी मोहल्ले के लोगों ने भगा दिया. विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे लोअर करमटोली विकास समिति के सचिव अजय शंकर प्रसाद व अध्यक्ष राम किशोर साहु ने कहा कि नगर निगम यहां सड़क के निर्माण के नाम पर राशि का बंदरबांट करना चाह रहा है. इसलिए इस तरह की घटिया सड़क का निर्माण नहीं होने दिया जायेगा. इधर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने इसकी शिकायत स्थानीय पार्षद व मेयर आशा लकड़ा से भी की है. विरोध करनेवालों में हेमंत महतो, हरिनाथ महतो, विश्वजीत महतो, नीरज कुमार, रामकुमार प्रसाद, ललिता देवी, गुरुपाल सिंह, गौतम बेदिया आदि थे. चुपके से ठेकेदार ने शुरू किया काम : चार दिन पहले ही ठेकेदार के द्वारा सड़क निर्माण के लिए बोल्डर व चिप्स गिराये गये थे. चिप्स व बोल्डर की क्वालिटी खराब होने के कारण उसी समय मोहल्लेवालों ने ठेकेदार से कहा कि इस मेटेरियल का प्रयोग वे सड़क निर्माण में नहीं करने देंगे. लोगों के विरोध को देखते हुए उस समय ठेकेदार ने कहा कि अगर यह सामान खराब है, तो इसे हम उठवा लेंगे. परंतु गुरुवार सुबह ही ठेकेदार ने चुपके से सड़क निर्माण का काम प्रारंभ कर दिया. धीरे-धीरे यह बात पूरे मोहल्ले में फैल गयी. फिर मोहल्ले के लोग एकजुट होकर आये व सड़क निर्माण कार्य का विरोध करने लगे. इधर लोगों के विरोध को देखते हुए निगम के कनीय अभियंता एके तिवारी भी सड़क निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे. श्री तिवारी ने भी चिप्स को दो नंबर का बताया.
BREAKING NEWS
घटिया निर्माण पर भड़के लोग, सड़क निर्माण का काम रोका
विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने स्थानीय पार्षद व मेयर आशा लकड़ा से भी की शिकायततसवीर अमित दास की रांची. रांची नगर निगम द्वारा नगड़ा टोली शिव मंदिर से डॉ एसएन यादव अस्पताल तक बनायी जा रही पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य गुरुवार को लोगों के भारी विरोध के कारण बंद करना पड़ा. इस दौरान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement