फ्लैग ::: पहल.अनुकंपा समिति की बैठक हुईसामान्य 38 व उग्रवादी घटना के 21 लोगों को अनुकंपा पर नौकरी देने के लिए कागजातों की हुई जांच.21 गुम 17 में डीसी, एसपी व अन्य21 गुम 18 में बैठक में अधिकारीप्रतिनिधि, गुमलाजिला अनुकंपा समिति गुमला की बैठक डीसी वीणा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई. मौके पर अनुकंपा पर तृतीय व चतुर्थवर्गीय पद पर नौकरी देने पर चर्चा हुई. विभिन्न विभागों में 59 लोगों को नौकरी देने पर विचार-विमर्श किया गया. इसमें सामान्य 38 व उग्रवादी घटना के 21 लोग शामिल हैं. बैठक में 25 लोगों को नौकरी देने पर सहमति बनी है. इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है. उपायुक्त ने जिन लोगों को अनुकंपा पर नौकरी देना है. उनके कागजात सही तरीके से जांच करने के लिए कहा है. विभिन्न विभागों में दी जाने वाली नौकरियों में शिक्षा विभाग में 14 आवेदन, स्वास्थ्य विभाग में आठ, समाहरणालय में छह, वन विभाग में एक, लघु सिंचाई विभाग में एक, पेयजल विभाग में एक, जलपथ प्रमंडल विभाग में एक, जिला पशुपालन विभाग में एक, आरइओ में एक, विशेष प्रमंडल में एक, जिला कल्याण विभाग में एक, पुलिस विभाग में 21 आवेदन जमा हुआ है. इन सभी आवेदनों पर अधिकारियों ने विचार किया. इसमें कई आवेदन कार्मिक विभाग जांच के लिए भेजा जायेगा. वहीं बैठक में बताया गया कि उग्रवादी घटना में मारे गये 19 लोगों के आवेदन की जांच के लिए संबंधित अंचल के सीओ को भेजा गया है. जांच के बाद इन 19 लोगों को नौकरी देने पर विचार होगा. उपायुक्त ने कहा कि कहीं भी किसी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिये. सही तरीके से जांच पड़ताल के बाद नौकरी देने की प्रक्रिया को शुरू करें. बैठक में एसपी भीमसेन टुटी, डीएफओ कुमार आशुतोष, स्थापना समाहर्ता मिथिलेश झा, डीडीसी अंजनी कुमार, डीडब्ल्यूओ मधुमती कुमारी, जिला कृषि पदाधिकारी डॉक्टर सुभाष सिंह, डीईओ नीरू पुष्पा टोप्पो, डीएसइ रविंद्र कुमार, डॉ हेमंत कुमार, दंडाधिकारी मीनाक्षी भगत सहित कई अधिकारी मौजूद थे. मौके पर पेंशन समिति की बैठक हुई. लंबित पेंशन के मामले को उपायुक्त ने निबटाने का निर्देश दिया है.
BREAKING NEWS
लीड :::7::: 25 को अनुकंपा पर मिलेगी नौकरी
फ्लैग ::: पहल.अनुकंपा समिति की बैठक हुईसामान्य 38 व उग्रवादी घटना के 21 लोगों को अनुकंपा पर नौकरी देने के लिए कागजातों की हुई जांच.21 गुम 17 में डीसी, एसपी व अन्य21 गुम 18 में बैठक में अधिकारीप्रतिनिधि, गुमलाजिला अनुकंपा समिति गुमला की बैठक डीसी वीणा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई. मौके पर अनुकंपा पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement