13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौर ऊर्जा का करे अधिक उपयोग : केके वर्मा

अक्षय ऊर्जा दिवस पर कार्यक्रम रांची : झारखंड रिन्युएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (जेरेडा) ने बुधवार को पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी की जयंती को अक्षय ऊर्जा दिवस के रूप में मनाया. रांची क्लब में आयोजित कार्यक्रम में राजधानी के विभिन्न स्कूलों के लगभग एक हजार बच्चों ने भाग लिया. मौके पर जेरेडा के निदेशक केके […]

अक्षय ऊर्जा दिवस पर कार्यक्रम रांची : झारखंड रिन्युएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (जेरेडा) ने बुधवार को पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी की जयंती को अक्षय ऊर्जा दिवस के रूप में मनाया. रांची क्लब में आयोजित कार्यक्रम में राजधानी के विभिन्न स्कूलों के लगभग एक हजार बच्चों ने भाग लिया. मौके पर जेरेडा के निदेशक केके वर्मा कहा कि सौर ऊर्जा का अधिक से अधिक प्रयोग करें. वर्तमान में चल रही योजनाओं के अतिरिक्त सरकारी भवन व सार्वजनिक स्थलों के रूफ टॉप पर सोलर पावर प्लांट लगाने की योजना है. इसी प्रकार बिजली के गीजर के स्थान पर सोलर पावरवाला गर्म जल संयंत्र लगाने को प्रोत्साहन दिया जा रहा है. मौके पर परियोजना निदेशक अरविंद कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे. बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी स्कूली बच्चों ने राजेंद्र चौक डोरंडा से प्रभात फेरी निकाली. जो मेन रोड होते हुए रांची क्लब पहुंची. बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मिताली घोष व उनके साथियों ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये. पुरस्कृत हुए प्रतिभागी बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी को पुरस्कृत किये गये. स्लोगन प्रतियोगिता में सुनील कुमार, कामेश्वर महतो, प्रिया कुमारी, चित्रांकन प्रतियोगिता में में अनुप कश्यप, जीनत आरा, राजकुमार नायक, निबंध प्रतियोगिता में गौरव कुमार, संजय दूबे, मनीषा उरांव,कविता पाठ में गुंजन, आकाश लकड़ा व बबली सफल रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें