8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम : शहीद मैदान से मौसीबाड़ी रोड में प्रवेश बंद

फोटो सुनील गुप्ता कीप्रधानमंत्री के आगमन के लिए रांची पुलिस ने की ट्रैफिक व्यवस्थासंवाददाता, रांचीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए रांची पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है. हालांकि प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से चॉपर से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे. वीवीआइपी के लिए शहीद मैदान से मौसी बाड़ी होते हुए क्रिकेट स्टेडियम जानेवाला मार्ग […]

फोटो सुनील गुप्ता कीप्रधानमंत्री के आगमन के लिए रांची पुलिस ने की ट्रैफिक व्यवस्थासंवाददाता, रांचीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए रांची पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है. हालांकि प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से चॉपर से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे. वीवीआइपी के लिए शहीद मैदान से मौसी बाड़ी होते हुए क्रिकेट स्टेडियम जानेवाला मार्ग निर्धारित किया गया है. 21 अगस्त की सुबह से ही इस मार्ग पर किसी प्रकार के वाहन का प्रवेश बंद रहेगा. यह जानकारी ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन सिंह ने दी. कार्यकर्ता किस रास्ते से पहुंचे सभा स्थल तक – जमशेदपुर, चाईबासा, कोल्हान यानी एनएच-33 की ओर से आनेवाले कार्यकर्ता रामपुर से रिंगरोड होते हुए प्रोजेक्ट भवन होते हुए धुर्वा गोल चक्कर पहुंच सकते हैं. वहां नेहरू स्टेडियम में वाहन लगा कर सभा स्थल तक जायेंगे.- हजारीबाग व रामगढ़ की ओर से आनेवाले वाहन बूटी मोड़ से खेल गांव, टाटीसिलवे होते हुए नामकुम सदाबहार चौक, तुपुदाना रिंग रोड, प्रोजेक्ट बिल्डिंग होते हुए धुर्वा गोल चक्कर पहुंचेंगे. वहां नेहरू स्टेडियम में पार्किंग कर सभा स्थल तक पैदल जायेंगे. – पलामू, गढ़वा, लोहरदगा, चतरा की ओर से आनेवाले लोग रातू काठी टांड के समीप से रिंगरोड होते हुए कर्रा रोड से सखुआ बगान के पास वाहनों की पार्किंग कर सभा स्थल तक पहुंचेंगे. – राजधानी के लोग वाहन शालीमार मार्केट व शहीद मैदान में लगा कर सभा स्थल तक जा सकेंगे. -तिरिल के तरफ से आनेवाले वाहनों को निर्माणाधीन हाइकोर्ट गेट के पास रोक दिया जायेगा. मोबाइल के अलावा कुछ नहीं ले जा सकेंगे-मोबाइल के अलावा किसी प्रकार का अन्य सामान सभा स्थल तक ले जाने की मनाही रहेगी.- 40 फ्रिसकी (सुरक्षा गेट ) गेट बनाया गया है.- सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगा-सभी स्थानों पर साइन बोर्ड लगा कर ट्रैफिक व पार्किंग के संबंध में जानकारी दी गयी है पांच पार्किंग स्थल-शालीमार मार्केट-शहीद मैदान-सखुआ मैदान-नेहरू स्टेडियम-एचइसी अस्पताल (वीआइपी पासवाले वाहनों के लिए)नौ स्थानों पर होगा बैरिकैडिंग – शहीद मैदान के पास- मौसी बाड़ी के पास- सखुआ मैदान के पास- निर्माणाधीन हाई कोर्ट गेट के पास- जेएससीए के नार्थ गेट के पश्चिम व पूरब – संत थॉमस स्कूल के पास-शालीमार मार्केट के पास-नेहरू स्टेडियम के पास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें