19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणित से क्यों डरते हैं कुछ बच्चे!

एजेंसियां, न्यूयॉर्ककुछ बच्चे बचपन में गणित से डरते हैं, लेकिन क्यों? इसका जवाब अब उपलब्ध है. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ताओं ने अब इस बात का पता लगा लिया है कि किस वजह से कुछ बच्चे गणित के सवाल चुटकी में हल कर लेते हैं जबकि कुछ को गणित के सवाल हल […]

एजेंसियां, न्यूयॉर्ककुछ बच्चे बचपन में गणित से डरते हैं, लेकिन क्यों? इसका जवाब अब उपलब्ध है. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ताओं ने अब इस बात का पता लगा लिया है कि किस वजह से कुछ बच्चे गणित के सवाल चुटकी में हल कर लेते हैं जबकि कुछ को गणित के सवाल हल करने में दिक्कतें होती हैं. इन शोधकर्ताओं में एक भारतीय मूल का वैज्ञानिक भी शामिल है.यह है वजहमनोरोग और व्यावहारिक विज्ञान के प्रोफेसर विनोद मेनन ने बताया, इस अध्ययन में हमें हर बच्चे में संज्ञानात्मक विकास के दौरान होने वाले गतिशील परिवर्तन की जानकारी मिली है. शोध टीम का हिस्सा रहे मेनन ने बताया, बच्चों की दीर्घकालिक स्मृति में याद करने और तथ्यों की मजबूत पकड़ बनाने के लिए हिप्पोकैंपस एक ढांचा उपलब्ध कराता है. हिप्पोकैंपस ऐसा क्षेत्र है, जो नयी स्मृति बनाने में कई भूमिकाएं निभाता है.यह था अध्ययनअध्ययन में, 28 बच्चों ने दो कार्यात्मक चुंबकीय अनुनाद अमेजिंग ब्रेन स्कैन प्राप्त करते हुए गणित के सरल सवाल हल कर किये. यह स्कैन 1.2 साल में किया गया. एक साल बाद हिप्पोकैंपस बच्चों में और सक्रि य हो गया जिसके कारण मस्तिष्काग्र और पर्श्विका प्रांतस्थान सहित गणना में शामिल होने वाले क्षेत्र कम सक्रि य थे. वैज्ञानिकों ने देखा कि एक साल के बाद बच्चों के दिमाग से जुड़ने वाले हिस्से से हिप्पोकैंपस के कोण में बदलाव हुआ था. अध्ययन से पता चला कि प्रत्येक बच्चे के पास स्मृति से अधिक से अधिक गणितीय तथ्यों की पुन: प्राप्त करने की क्षमता थी. यह शोध नेचर न्यूरोसाइंस जर्नल में प्रकाशित हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें