पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के नेता इमरान ख़ान ने लोगों से टैक्स और बिजली पानी के बिल न देने की अपील की है. इमरान के इस ऐलान के बाद पाकिस्तान सरकार बातचीत के लिए तैयार हो गई है.
इमरान ख़ान अभी भी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के इस्तीफ़े की मांग पर अड़े हैं.
इमरान ख़ान और धर्मगुरु ताहिर उल क़ादरी से बातचीत के लिए दो संसदीय समीतियों का गठन किया जाएगा.
इराक़ में मोसूल बांध पर कुर्द सैनिकों ने नियंत्रण कर लिया है. कुर्द अधिकारियों ने बीबीसी से कहा है कि अब उनका उद्देश निनावेह प्रांत को इस्लामिक स्टेट से आज़ाद कराना है.
उत्तरी भारत के पहाड़ी इलाक़ों में हुई भारी बारिश से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों में अभी भी बाढ़ का ख़तरा बरक़रार है. हज़ारों गांवों में जनजीवन प्रभावित हुआ है.
मिस्र की मध्यस्थता में इसराइल और फ़लस्तीनी प्रतिनिधियों के बीच क़ाहिरा में बातचीत जारी है. इसराइल और फ़लस्तीनी प्रशासन के बीच पाँच दिनों का संघर्ष विराम भी आज समाप्त हो जाएगा.
ब्रितानी बंदरगाह पर एक कंटेनर में मिले चौतीस सिखों का अब क्या होगा? अफ़ग़ान मूल के ये सिख एक कंटेनर में छिपकर बेहद मुश्किल हालातों में ब्रिटेन पहुँचे हैं. इन्हें नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
बीते माह उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुए दंगों पर समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव के नेतृत्व में गठित समिति की रिपोर्ट में बीजेपी नेताओं और स्थानीय प्रशासन को दोषी ठहराया गया है. इस पर राजनीति भी तेज़ हो गई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्वीटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)