कोलकाता : सत्तारुढ तृणमूल कांग्रेस ने आज उम्मीद जताई कि बशीरहाट दक्षिण और चौरंगी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में दोनों सीटों पर उसकी जीत होगी.तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव मुकुल राय ने पीटीआई को बताया, ‘‘हालांकि पिछले लोकसभा चुनाव में हम बशीरहाट दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में भाजपा से बहुत पीछे थे, लेकिन हमें आगामी उपचुनाव में सीट जीतने की उम्मीद है. हम चौरंगी सीट भी जीतेंगे.’’
तृणमूल सेक्रेटरी जनरल पार्थ चटर्जी ने कहा, ‘‘लोकसभा नतीजों से विधानसभा चुनावों का आकलन नहीं करें. ये दो बिल्कुल अलग तरह के चुनाव हैं. हमारे सभी मंत्री और विधायक ब्लाक स्तर तक पहुंचेंगे. हम दोनों सीट जीतेंगे.’’
भाजपा तृणमूल से बशीरहाट दक्षिण सीट छीनने और पश्चिम बंगाल विधानसभा में अपना खाता खोलने के लिए उत्सुक है. लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार शमिक भट्टाचार्य इस विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल उम्मीदवार इदरीस अली से 30 हजार मतों से आगे थे, लेकिन वह चुनाव हार गए थे.
इन दो विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की जरुरत इस लिए पडी क्योंकि बशीरहाट दक्षिण के माकपा विधायक नारायण मुखोपाध्याय का निधन हो गया जबकि चौरंगी से तृणमूल विधायक शिखा मित्र ने विधायक के रुप में इस्तीफा दे दिया.
लोकसभा चुनाव में प्रभावशाली प्रदर्शन से उत्साहित भाजपा मोदी लहर पर भरोसा कर रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा, ‘‘अगर चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से होता है तो हमें दोनों सीटों पर जीत का भरोसा है.’’