एजेंसियां, उदयपुरराजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्र वार को मेवाड़ अंचल के उदयपुर शहर से देश में महिला वित्तीय सशक्तीकरण की सबसे बड़ी भामाशाह योजना का शुभारंभ किया जो महिला आत्मनिर्भरता के एक नये युग का सूत्रपात करेगी. राजे का यह ड्रीम प्रोजेक्ट देश की आजादी के पावन दिवस पर प्रदेश की करीब डेढ़ करोड़ महिलाओं के लिए वित्तीय आजादी का तोहफा है जो उन्हें आर्थिक रूप से परिवार पर निर्भर रहने की मजबूरी से मुक्त करेगा.इसके माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभ इन्हीं बैंक खातों में जमा होंगे. यह योजना प्रदेश की नारी शक्ति को एकता सूत्र में बांधकर आर्थिक अधिकार देने का प्रयास भी है जिस पर सरकार 600 करोड़ रुपये इस वर्ष खर्च करेगी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लाभार्थी परिवार की महिला को दिया जाने वाला भामाशाह कार्ड जारी किया. उदयपुर की शांता बाई को पहला कार्ड सौंपा गया.उन्होंने वीडियो कॉन्फरेंसिंग के जरिये कोटा शहर में प्रदेश के प्रथम भामाशाह नामांकन शिविर का भी उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारा देश पितृृ सत्तात्मक प्रणाली पर सदियों से चलता आ रहा है. इस योजना के शुरू होने के बाद युगांतरकारी परिवर्तन होने जा रहा है. अब राजस्थान में मातृ सत्ता के सहारे भी आगे बढ़ेगा.
BREAKING NEWS
डेढ़ करोड़ महिलाओं को मिला वित्तीय आजादी का तोहफा
एजेंसियां, उदयपुरराजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्र वार को मेवाड़ अंचल के उदयपुर शहर से देश में महिला वित्तीय सशक्तीकरण की सबसे बड़ी भामाशाह योजना का शुभारंभ किया जो महिला आत्मनिर्भरता के एक नये युग का सूत्रपात करेगी. राजे का यह ड्रीम प्रोजेक्ट देश की आजादी के पावन दिवस पर प्रदेश की करीब डेढ़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement