11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के अभ्यर्थियों को देनी होगी नौकरी

धनबाद : पारा शिक्षक व सफल टेट अभ्यर्थियों ने शनिवार को मिश्रित भवन स्थित डीएसइ कार्यालय का घेराव किया, हालांकि डीएसइ नहीं थे. अभ्यर्थियों ने नारेबाजी की और शिक्षक नियुक्ति की काउंसेलिंग को प्रभावित करने की चेतावनी भी दी. इससे पहले उन्होंने काला बिल्ला लगा कर रणधीर वर्मा चौक से मिश्रित भवन तक रैली निकाली. […]

धनबाद : पारा शिक्षक व सफल टेट अभ्यर्थियों ने शनिवार को मिश्रित भवन स्थित डीएसइ कार्यालय का घेराव किया, हालांकि डीएसइ नहीं थे. अभ्यर्थियों ने नारेबाजी की और शिक्षक नियुक्ति की काउंसेलिंग को प्रभावित करने की चेतावनी भी दी.

इससे पहले उन्होंने काला बिल्ला लगा कर रणधीर वर्मा चौक से मिश्रित भवन तक रैली निकाली. जिलाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिंह ने कहा कि घर हमारी, नौकरी तुम्हारी नहीं चलेगी. पारा शिक्षकों के साथ अभ्यास करना बंद करे सरकार. जिला स्तर पर जिले के अभ्यर्थियों को ही नौकरी देनी होगी.

नियुक्ति जिलास्तरीय है, लेकिन सरकार व प्रशासन ने इसे राज्य स्तर कर दिया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने एक साजिश के तहत संतालपरगना के शिक्षक नियुक्ति पद को खाली रखने के लिए धनबाद, कोडरमा आदि की नियुक्ति के पद को खाली रखा है. सहायक शिक्षकों के 993 में केवल 90 एवं उर्दू शिक्षकों के 224 में केवल 24 चयनित अभ्यर्थी ही धनबाद जिले के हैं.

एक अभ्यर्थी ने यह भी कहा कि काउंसेलिंग हुई तो कंबाइंड बिल्डिंग की इंट से इंट बजा देंगे. इसके बाद एक बैठक जिला सचिव शेख सिद्दीकी की अध्यक्षता में गोल्फ ग्राउंड में हुई. उन्होंने कहा कि टेट पास व फेल पारा शिक्षकों की मांगों पर एक साथ चरणबद्ध आंदोलन होगा. 19 अगस्त को जिला व राज्य को मांग पत्र सौंपा जायेगा. 20 अगस्त को प्रखंड संघ स्थापना समिति की निंदा करेगी. 21 अगस्त को विधायकों का घेराव, 22 अगस्त को प्रखंड वार पुतला दहन, 23 अगस्त को गोल्फ ग्राउंड में समीक्षा बैठक, 24 अगस्त को मशाल जुलूस एवं 25 अगस्त को पारंपरिक हथियार के साथ काउंसेलिंग स्थल पर प्रदर्शन एवं विरोध होगा.

जबकि 26 अगस्त को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष नंग-धड़ंग प्रदर्शन होगा. इस मौके पर विजयनंदन पांडेय, नीरज सिंह, नरेश पांडेय, इरफान अहमद, निसार अहमद, रूपेश कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें