21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर 30वीं वर्षगांठ : सम्मानित हुए पुराने सहयोगी, विज्ञापनदाताओं को भी सम्मान

रांची : प्रभात खबर के 30 वर्ष पूरे होने पर रांची क्लब में आयोजित प्रभात उत्सव में शुक्रवार को कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. प्रभात खबर कर्मियों के मनोरंजन के लिए नृत्य एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चों के लिए मैजिक शो और गेम्स का आयोजन किया गया. इशिता तिवारी ने गोरी चिरइया नन्ही सी […]

रांची : प्रभात खबर के 30 वर्ष पूरे होने पर रांची क्लब में आयोजित प्रभात उत्सव में शुक्रवार को कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. प्रभात खबर कर्मियों के मनोरंजन के लिए नृत्य एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चों के लिए मैजिक शो और गेम्स का आयोजन किया गया.

इशिता तिवारी ने गोरी चिरइया नन्ही सी चिड़िया..गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. बच्चों एवं जोड़ों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया.

मौके पर आयोजित सम्मान समारोह में प्रभात खबर के पुराने सहयोगियों को सम्मानित किया गया. जो सम्मानित हुए उनमें सुभाष डे, अविनाश ठाकुर, दीपक अंबष्ठ, रजत गुप्ता, श्रीनिवास, मधुकर, फैसल अनुराग, किसलय, आरपी केसरी व असित घोष शामिल हैं. इनमें दो पुराने सहयोगी मधुकर एवं फैसल अनुराग जरूरी काम की वजह से समारोह में नहीं आ सके. समारोह में प्रभात खबर के सहकर्मियों को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया.

विज्ञापनदाताओं का सम्मान

प्रभात खबर के 30 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में शनिवार को रेडिसन ब्लू में एजेंसी एंड क्लाइंट मीट का आयोजन किया गया, जिसमें प्रभात खबर ने विज्ञापनदाताओं को सम्मानित किया.

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ज्वाइंट इनकम टैक्स कमिश्नर, मंबई अजय पांडेय ने विज्ञापनदाताओं को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर ने जो ऊंचाई पायी है, वह सराहनीय है. जब मैं रांची में पढ़ाई करता था, उस समय रांची एक्सप्रेस एवं टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार मिलता था. उसी बीच वर्ष 1984 में प्रभात खबर बाजार में आया.

हमारे हाथ में भी यह अखबार आया. मैंने उसे पढ़ने के बाद यह महसूस किया कि यह अखबार आगे अवश्य बढ़ेगा. जानकारी एवं मूल्य आधारित अखबार ने 30 साल में अलग पहचान बनायी है. अखबार का डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम बहुत अच्छा है. यह अखबार विश्व में ख्याति प्राप्त करेगा. प्रभात खबर के एमडी केके गोयनका ने अखबार के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभात खबर के डायरेक्टर समीर लोहिया ने दीप जला कर किया.

मौके पर एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर आरके दत्ता भी मौजूद थे. झारखंड बिजनेस हेड विजय बहादुर ने प्रभात खबर के 30 साल पूरे होने के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं अजय पांडेय का परिचय कराया. कार्यक्रम का संचालन राजश्री ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें