उषा मार्टिन फैक्टरी में रक्तदान शिविर का आयोजन105 यूनिट रक्त संग्रह किया गयानामकुम: टाटीसिलवे स्थित उषा मार्टिन फैक्टरी में शनिवार को केजीवीके, रिम्स तथा लाइफ सेवर संस्था की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया़ इस दौरान डॉ जेके धान व डॉ शाहवाज की देखरेख में रक्तदान किया गया. शिविर में 105 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. उषा मार्टिन के प्लांट हेड आशुतोष दीक्षित ने बताया कि शिविर के माध्यम से कर्मचारियों व आसपास के लोगों को जरूरत के समय रक्त पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. इस कार्य के लिए उषा मार्टिन डिस्पेंसरी व रिम्स ब्लड बैंक के बीच एक तालमेल होगा. वहीं कंपनी के डीजीएम डॉ मयंक मुरारी ने बताया कि इस रक्त दान शिविर के लिए पिछले दो माह से लोगों को जागरूक करने का कार्य चल रहा था. शिविर में आसपास की महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर रक्तदान किया़ शिविर के दौरान डॉ एपी पंाडेय, पंकज कुमार सिंह, अतुल गेरा,अशोक यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही़
BREAKING NEWS
नामकुम से सिटी के लिए (उषा मार्टिन )
उषा मार्टिन फैक्टरी में रक्तदान शिविर का आयोजन105 यूनिट रक्त संग्रह किया गयानामकुम: टाटीसिलवे स्थित उषा मार्टिन फैक्टरी में शनिवार को केजीवीके, रिम्स तथा लाइफ सेवर संस्था की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया़ इस दौरान डॉ जेके धान व डॉ शाहवाज की देखरेख में रक्तदान किया गया. शिविर में 105 यूनिट रक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement