पटना : ब्रांड बिहार को मजबूत करने के लिए स्वतंत्रता दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों से बिहार ऑन विकिपीडिया अभियान की शुरुआत की है. फेसबुक के जरिए नीतीश ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी.
उन्होंने कहा कि वह हर बिहारवासी से यह जानना चाहते हैं कि बिहार ने आपको जो भी दिया हो, लेकिन वे लोग बिहार को क्या दे रहे हैं. हम जानना चाहते हैं कि प्रत्येक बिहारी अपने राज्य के लिए क्या कर रहे हैं. नीतीश ने कहा कि ब्रांड बिहार को मजबूत करने के लिए हम सतत अभियान चलाएंगे. आज इस क्रम में पहले अभियान की शुरुआत बिहार ऑन विकिपीडिया से कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इंटरनेट का उपयोग करने वाले हर बिहार का, खासकर युवावर्ग का हम आह्वान करेंगे विकिपीडिया पर अपने गांव अथवा शहर, उसकी विशिष्ट संस्कृति, इतिहास और विकास के बारे में लिखें, वहां जन्में महापुरुषों के बारे में लिखें, बिहार से जुडे हर महत्वपूर्ण पहलू के बारे में लिखें और बिहार की जानकारी को समृद्ध बनाएं.
नीतीश ने कहा कि ब्रांड बिहार बनाने के परिप्रेक्ष्य में यह एक सकारात्मक कदम तो निश्चित ही होगा और इसके साथ साथ देश विदेश में फैले बिहारी भी अपने प्रदेश की अस्मिता बढाने में एक बडा योगदान दे पाएंगे.