21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाली हस्ताक्षर कर पैसा निकालने में पुत्र गिरफ्तार

भागलपुर: बैंक ऑफ बड़ौदा में गुरुवार को अपनी मां का जाली हस्ताक्षर कर पैसे निकालने में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार गुरुदेव सिंह, गुरुद्वारा रोड का रहनेवाला है. इस संबंध में बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य प्रबंधक अरुण कुमार सिंह ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने बताया […]

भागलपुर: बैंक ऑफ बड़ौदा में गुरुवार को अपनी मां का जाली हस्ताक्षर कर पैसे निकालने में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार गुरुदेव सिंह, गुरुद्वारा रोड का रहनेवाला है. इस संबंध में बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य प्रबंधक अरुण कुमार सिंह ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने बताया कि गुरुदेव की मां बलवंत कौर के नाम से बैंक में खाता है.

गुरुवार को गुरु देव 15 हजार का चेक लेकर बैंक उसे भुनाने के लिए पहुंचा. चेक में खातीधारी महिला का हस्ताक्षर था, जिसका भुगतान जी सिंह के नाम से होना था.

चेक पर खाताधारी महिला के हस्ताक्षर पर बैंक कर्मियों को शक हुआ. हस्ताक्षर का जब मिलान किया गया तो वह जाली निकला. इसके बाद बैंक कर्मियों ने भुगतान के लिए पहुंचे गुरुदेव सिंह को पकड़ लिया और कोतवाली पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और गुरुदेव को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि पूर्व में भी वह जालसाजी के मामले में जेल जा चुका है. अपनी बहन का जाली हस्ताक्षर कर पैसे निकालने में वह पकड़ा जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें