मुंबई: पूंजी बाजार नियामक सेबी ने अगस्त में अब तक पांच इकाइयों के बैंक और प्रतिभूति खातों से रोक हटाने का आदेश दिया है. सेबी ने इनसे नियमों के उल्लंघन पर 54 लाख रुपये से अधिक की राशि वसूल ली है.
सेबी ने इससे पहले हेमंत मधुसूदन सेठ, प्रेम एम पारिख, भरत एस ठक्कर, धमाका ट्रेडिंग एंड कंस्ट्रक्शन और हेमंत कुमार मोतिहर के बैंक एवं डीमैट खातों पर रोक लगाने का आदेश दिया ताकि पूंजी बाजार नियमों के उल्लंघन के संबंध में लगाया गया जुर्माना वसूला जा सके.
इस महीने अलग-अलग जारी आदेश में बाजार नियामक ने इनसे वसूली की बात कही है. इससे पहले जुलाई अंत तक बाजार नियामक सेबी ने विभिन्न इकाइयों से जुर्माने के तौर पर 7 करोड रुपये की वसूली की थी.
बाजार नियामक को विभिन्न कंपनियों पर लगाई गई 1,700 करोड रुपये के जुर्माने की वसूली करनी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.