मेरठ: मेरठ के खरखौदा क्षेत्र में कथित अपहरण, गैंगरेप और धर्म परिवर्तन कांड में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम हबीब राजी निवासी असौडा है. हबीब को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खरखौदा क्षेत्र से गिरफ्तार किया.
पुलिस के अनुसार हबीब 30 जुलाई से 31 अगस्त तक घटना के मुख्य आरोपी सनाउल्ला के साथ रहा था. पीडित का धर्म परिवर्तन संबंधी शपथ-पत्र तैयार कराने में भी वह कथित रुप से शामिल था. पुलिस के अनुसार फिलहाल घटना के दो आरोपी शानू और नवीन की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. इस गिरफ्तारी के बाद इस कांड में गिरफ्तार होने वालों की संख्या आठ हो गई हैं.