नयी दिल्ली: खुदरा श्रृंखला पेंटालूंस फैशन एंड रिटेल लिमिटेड चालू वित्त वर्ष के दौरान 150 करोड रुपये निवेश करेगी. कंपनी ने 20 नई दुकानें खोलने की योजना बनाई है. निवेशकों को दी गई जानकारी में पेंटालूंस की मूल कंपनी आदित्य बिडला नूवो ने कहा ‘पेंटालूंस के लिए पूरे साल का पूंजीव्यय 150 करोड रुपये रहने का अनुमान है. यह निवेश 18 से 20 नई दुकानें खोलने पर होगा जिसके बाद उसके सभी स्टोरों की संख्या 100 तक पहुंच जायेगी.’
कंपनी ने कहा कि निवेश का उपयोग 21 दुकानों के नवीकरण में भी किया जाएगा. पिछले महीने पेंटालूंस ने कहा था कि उसने विभिन्न माध्यमों से 500 करोड रुपये जुटाने की योजना बनाई है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.