जमशेदपुर: शहर में लगातार हो रही बारिश से बागबेड़ा नया बस्ती के लोग एक बार फिर संभावित बाढ़ की चिंता में भयभीत हैं. गुरुवार को दिन भर रूक- रूक कर बारिश होने से नदी के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी होती रही.
हालांकि सुवर्णरेखा और खरकई नदी अभी खतरे के निशान से काफी नीचे है. नदी का जल स्तर बढ़ने से तटीय इलाकों में रह रहे लोग सहम गये हैं. खरकई नदी का जल स्तर बढ़ते ही नदी का पानी बागबेड़ा नया बस्ती एवं आस-पास के क्षेत्रों में प्रवेश कर जाता है.
इस साल जुलाई और अगस्त में तीन बार खरकई नदी का पानी बागबेड़ा नया बस्ती में प्रवेश कर चुका है.स्लुइस गेट का निर्माण पूरा नहीं होने से खरकई नदी का जल स्तर बढ़ते ही बागबेड़ा नया बस्ती, बड़ौदा घाट, सिद्धू कान्हो बस्ती, गणोश नगर, शिव बस्ती में बाढ़ का प्रकोप अक्सर बना रहता है. जुगसलाई शिव घाट और रिवर व्यू कॉलोनी के बीच में स्लुइस गेट का निर्माण कार्य कराया जा रहा था.