8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लैगशिप योजनाओं को पूरा कराना होगी प्राथमिकता

रांची: राज्य के नये मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद की प्राथमिकता है कि वे केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को समय पर पूरा करें. आइआइटियन श्री प्रसाद ने जल प्रबंधन के क्षेत्र में कई कार्य किये हैं. उन्होंने राज्य में विश्व बैंक के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पीने का पानी पहुंचाने की दिशा में […]

रांची: राज्य के नये मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद की प्राथमिकता है कि वे केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को समय पर पूरा करें. आइआइटियन श्री प्रसाद ने जल प्रबंधन के क्षेत्र में कई कार्य किये हैं.

उन्होंने राज्य में विश्व बैंक के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पीने का पानी पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. उन्होंने कहा कि केंद्र से अधिक से अधिक राशि कैसे मिले, इसके लिए जरूरी है कि केंद्रीय अनुदान की राशि का समय पर उपयोगिता प्रमाण पत्र (यूसी) भेजा जाये. साथ ही केंद्र की फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक ग्रामीण जनता तक पहुंचाया जाये.

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे संस्थागत परिवर्तन, स्ट्रक्चरल रिफॉर्म और अन्य समेकित विकास के प्रति अधिक सचेत रहें. सुधीर प्रसाद 1981 बैच के आइएएस अधिकारी हैं. गुरुवार को दिन के 11 बजे प्रोजेक्ट भवन में प्रभारी मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने उनको प्रभार सौंपा.

झारखंड से रहा है लगाव : मुख्य सचिव श्री प्रसाद का झारखंड से जुड़ाव काफी पुराना है. सबसे पहले वे 1985-87 तक अविभाजित बिहार में हजारीबाग के उप विकास के पद पर रहे. 1988 में रांची के एडीएम के पद पर रहे. रांची में 1990 से लेकर 1993 तक उपायुक्त भी रहे. 1993-94 में इन्हें हजारीबाग का उपायुक्त बनाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें