लंदन: भारत-और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. यह मैच ओवल में खेला जा रहा है.पिछले दो टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद खराब फॉर्म से जूझ रही भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट के जरिये सीरीज में बराबरी कर खोयी प्रतिष्ठा लौटाने के इरादे से उतरेगी.
लॉर्डस पर ऐतिहासिक जीत के बाद भारत को साउथंपटन और मैनचेस्टर में शर्मनाक पराजय ङोलनी पड़ी. अब सीरीज में 1-2 से पिछड़ी भारतीय टीम के सामने हार को टालने की बड़ी चुनौती है.
भारत के बल्लेबाज लगातार नाकाम रहे हैं और गेंदबाजी में भी धार नहीं दिखी, जिससे इंग्लैंड को वापसी का मौका मिल गया. भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि तेज गेंदबाज इशांत शर्मा आखिरी टेस्ट के लिए फिट हो गये हैं. टीम प्रबंधन के सामने चयन की दुविधा यह है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे रवींद्र जडेजा को चुने या बेंच स्ट्रेंथ को आजमाये.
पिछले दो टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने काफी निराश किया. विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर सके हैं. टीम में वापसी करनेवाले गौतम गंभीर भी दबाव में हैं और उन्हें अपनी उपयोगिता साबित करनी होगी.
लॉर्डस पर जीत के सूत्रधार रहे तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की वापसी से गेंदबाजी मजबूत हुई है. वह टीम में पंकज सिंह की जगह लेंगे, चूंकि वरुण एरॉन अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में सफल रहे हैं. मैनचेस्टर में खराब प्रदर्शन के कारण जडेजा का खेलना संदिग्ध लग रहा है.
दादा की बराबरी करेंगे धौनी
भारतीय टीम के कप्तान एमएस धौनी शुक्रवार को जब टॉस के लिए उतरेंगे, तो विदेश में 28 टेस्ट में भारत की कप्तानी के सौरभ गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर लेंगे. गांगुली ने उनमें से 11 टेस्ट जीते, 10 हारे और बाकी ड्रॉ रहे. वहीं धौनी ने छह जीते, आठ ड्रॉ रहे और 13 हारे. धौनी ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में कप्तानी का लोहा मनवाया है.
भारतीयों ने हल्के में लिया
वर्तमान टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड की खोज रहे ऑफ स्पिनर मोइन अली का मानना है कि भारतीय बल्लेबाजों ने उन्हें हल्के में लिया. मोइन अभी तक 22.94 की औसत से 19 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने कहा : भारतीय बल्लेबाजों को लगा कि मैं आसान शिकार हूं, जिसकी गेंदों पर आराम से रन बनाये जा सकते हैं. इससे मुङो मदद मिली.