प्रदेश पदाधिकारियों ने की बैठक, बनायी रणनीतिमोदी जी के संदेश को जन-जन तक पहुंचायें : मुंडाकार्यक्रम झारखंड के इतिहास में नयी गाथा लिखेगा : रघुवरवरीय संवाददाता, रांचीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 अगस्त के कार्यक्रम को लेकर भाजपा तैयारी में जुट गयी है. इसको लेकर गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों और प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची की रैली में किये गये वादे को ढ़ाई महीने में करके दिखाया है. कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव की तरह मोदी जी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाये. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाद झारखंड में नया सवेरा आयेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से लाखों की संख्या में प्रभात तारा स्कूल के समीप कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की अपील की है. पूर्व उप मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता कार्यक्रम की सफलता के लिए अपना धर्म और कर्म समझ कर लग जायें. प्रधानमंत्री का कार्यक्रम झारखंड के इतिहास में नयी गाथा लिखेगा. वरिष्ठ नेता सरयू राय ने कहा कि झारखंड को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने की शुरुआत प्रधानमंत्री ने शुरू कर दी है. संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क के लिए टोली बना कर गली मुहल्लों में प्रचार प्रसार करने का आह्वान किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश प्रसाद ने की. बैठक में पूर्व अध्यक्ष यदुनाथ पांडेय, उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश, अनंत ओझा, सीमा शर्मा, दिनेश उरांव, बालमुकुंद सहाय, शैलेंद्र सिंह, भूपन साहू, मेयर आशा लकड़ा, महेश पोद्दार, गामा सिंह, कमाल खां, प्रेम मित्तल, सांवरमल अग्रवाल सहित महानगर के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
मोदी के कार्यक्रम की तैयारी में जुटी भाजपा
प्रदेश पदाधिकारियों ने की बैठक, बनायी रणनीतिमोदी जी के संदेश को जन-जन तक पहुंचायें : मुंडाकार्यक्रम झारखंड के इतिहास में नयी गाथा लिखेगा : रघुवरवरीय संवाददाता, रांचीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 अगस्त के कार्यक्रम को लेकर भाजपा तैयारी में जुट गयी है. इसको लेकर गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों और प्रमुख कार्यकर्ताओं की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement