14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाल भात केंद्र के संचालकों ने एसओआर कार्यालय में धरना दिया

तसवीर सुनील गुप्ता देंगे- 21 को पीएम को भी सौंपेंगे ज्ञापनरांची . मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र बंद होने को लेकर गुरुवार को दाल भात केंद्र की महिला संचालकों ने डीसी कार्यालय के समक्ष धरना दिया. संचालकों ने कहा कि योजना को केंद्र के नाम पर बंद कर दिया गया, जबकि अन्य योजनाएं चल रही हैं. […]

तसवीर सुनील गुप्ता देंगे- 21 को पीएम को भी सौंपेंगे ज्ञापनरांची . मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र बंद होने को लेकर गुरुवार को दाल भात केंद्र की महिला संचालकों ने डीसी कार्यालय के समक्ष धरना दिया. संचालकों ने कहा कि योजना को केंद्र के नाम पर बंद कर दिया गया, जबकि अन्य योजनाएं चल रही हैं. अनाज का आवंटन भी आ चुका है. इसके बावजूद केंद्र चालू नहीं हो रहा है. संचालकों का कहना है कि इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक गुहार लगायी गयी लेकिन, आज तक किसी ने सुध नहीं ली. दिन के 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक संचालकों ने विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर संचालकों ने बैठक की और 21 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया. मौके पर सेवा सदन केंद्र की मीना देवी, सरकारी बस डिपो केंद्र की सुधा कुमारी, सदर अस्पताल केंद्र की श्रुति देवी, एजी मोड़ केंद्र की पिंकी देवी, धुर्वा बस स्टैंड केंद्र की रीना देवी, बिरसा चौक केंद्र की सोमा देवी के अलावा इटकी, राहे, सोनाहातु, बुढ़मू, खलारी की संचालिका शामिल थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें