नयी दिल्ली : दरिंदगी की हद तक जाकर 13 बच्चों का अपहरण करने और उनमें से नौ की हत्या करने के मामले में दोषी पा गयी महाराष्ट्र की दो बहनों को जल्दी ही फांसी हो सकती है. एनडीटीवी के अनुसार कोल्हापुर की दो बहनें रेणुका शिंदे और सीमा गावित की दया याचिका को राष्ट्रपति ने खारिज कर दिया है.
जिसके बाद इन दोनों के परिजनों को यह सूचना दे दी गयी है कि कभी भी उन दोनों को फांसी की सजा दी जा सकती है. महाराष्ट्र के कोल्हापुर की इन दोनों बहनों को 2001 में मौत की सजा सुनायी गयी थी.
इन दोनों बहनों का अपराध यह है कि यह दोनों बहनें पहले गरीब बच्चों का अपहरण करतीं और फिर उनसे जबर्दस्ती चोरी करवाती थीं. जब ये बच्चे बड़े हो जाते थे और अगर चोरी करने से इनकार करते थे, तो यह दोनों बहनें उन दोनों का कत्ल करवा देतीं थीं. हत्या करने के लिए ये दोनों बहनें बच्चों का या तो गला दबा देती थीं या फिर रॉड से मारकर बच्चों की हत्या करवा देती थीं.