धनबाद: डीएवी कोयला नगर में चल रहे दो दिवसीय रोबोट फिएस्टा 2014 में तीन टीमों का चयन ग्रैंड फिनाले के लिए किया गया. इसमें डीएवी कोयला नगर की टीम नंबर 14 प्रथम, डीएवी सेक्टर 6 बोकारो की टीम नंबर 10 द्वितीय व डीएवी कोयला नगर की टीम नंबर 16 तृतीय स्थान पर रही. ये टीमें 11-12 अक्तूबर तक आइआइटी गांधीनगर में होने वाले ग्रैंड फिनाले में भाग लेगी.
मौके पर डीएवी झारखंड वन जोन, धनबाद के निदेशक सह प्राचार्य डॉ केसी श्रीवास्तव ने जीतने वाली टीमों को बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद की. कार्यक्रम में शिक्षक अनिल कुमार समेत दर्जनों शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.