लंदन : इंग्लैंड के मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट मैच में तीन दिन के अंदर जीत दर्ज करना भले ही इस मैदान का स्वामित्व रखने वाले लंकाशर काउंटी क्रिकेट क्लब और पर्यटकों के लिये अच्छा नहीं रहा लेकिन इससे कुछ बेघर लोगों को फायदा मिल गया.
लंकाशर क्रिकेट क्लब ने मैच के चौथे और पांच दिन के लिये जितने भी सैंडविच मंगाये थे उन्हें स्थानीय बेघर लोगों में बांट दिया गया. इंग्लैंड ने इस मैच में जीत से पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढत हासिल कर ली है. क्लब ने ये सैंडविच अपने स्टाफ और स्वयंसेवकों के लिये मंगाये थे. यह भोजन बर्बाद चला जाता लेकिन क्लब ने इसे नैरोगेट इमरजेन्सी एकामडेशन नामक संस्था को दान कर दिया ताकि मैनचेस्टर के सैलफोर्ड क्षेत्र के बेघर लोगों की जिंदगी में ‘थोडा सा बदलाव’ लाया जा सके.