14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के मुद्दे पर हो रहा उपचुनाव

भागलपुर: पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई उपचुनाव क्षेत्रीय नहीं बल्कि देश के मुद्दों पर हो रहा है. यह महागंठबंधन बिहार में ऐतिहासिक परिणाम देगा और जनविरोधी नीति को लेकर चलनेवाली सरकार को जनता एक संकेत देगी. यह बात कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार के प्रभारी सीपी जोशी ने कही. वह मंगलवार देर […]

भागलपुर: पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई उपचुनाव क्षेत्रीय नहीं बल्कि देश के मुद्दों पर हो रहा है. यह महागंठबंधन बिहार में ऐतिहासिक परिणाम देगा और जनविरोधी नीति को लेकर चलनेवाली सरकार को जनता एक संकेत देगी.

यह बात कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार के प्रभारी सीपी जोशी ने कही. वह मंगलवार देर रात ब्रrापुत्र एक्सप्रेस से भागलपुर पहुंचे. भागलपुर रेलवे स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी, अखिल भारतीय ब्रrार्षि समाज के अध्यक्ष अखिलेश सिंह भी मौजूद थे.

देश की राजनीति को मिलेगी नयी दिशा : स्टेशन पहुंचने पर पत्रकारों से बात करते हुए श्री जोशी ने कहा कि यह महागंठबंधन देश की राजनीति को नयी दिशा देगी. उन्होंने कहा कि केंद्र में सांप्रदायिक व औद्योगिक घरानों की सरकार है, जबकि बिहार में धर्म निरपेक्ष व समाजवाद की परंपरा रही है. इन्हीं मूल्यों को बरकरार रखने के लिए यह महागंठबंधन हुआ है.

महागंठबंधन धर्मनिरपेक्ष और सभी धर्म को लेकर चलने वाली पार्टियों की एकजुटता है. राज्य धर्म व नैतिक मूल्यों को साथ लेकर चलनेवाली पार्टियां सांप्रदायिक ताकतों से देश को बचाने के लिए एक मंच पर आयी है. यह गंठबंधन सांप्रदायिक व औद्योगिक घरानों की केंद्र सरकार को उसका चेहरा दिखायेगी. गंठबंधन के भविष्य पर उन्होंने कहा कि उपचुनाव परिणाम के बाद इस संबंध में निर्णय लिया जायेगा.

राजद व जदयू के साथ मिल कर चुनाव प्रचार अभियान में अब तक साथ नहीं दिखने के सवाल पर श्री जोशी ने कहा कि तीनों पार्टी के नेता एक साथ प्रचार कर रहे हैं. कौन नेता कहां जायेंगे, यह गंठबंधन की रणनीति है. बुधवार को यहां भागलपुर में पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ वह मंच पर मौजूद रहेंगे, जबकि 17 अगस्त को राजद सुप्रीमो लालू यादव के साथ वह नरकटियागंज, छपरा व मोहनिया में चुनावी सभा करेंगे. गंठबंधन की रणनीति के तहत सभी दल के नेता चुनाव प्रचार अभियान में शिरकत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसी रणनीति के तहत बिहार के सभी 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में गंठबंधन काप्रत्याशी भारी बहुमत से जीत हासिल करेगा. इससे पूर्व स्टेशन पर श्री जोशी ?व प्रदेश अध्यक्ष डॉ चौधरी का स्वागत करने वालों में कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा, प्रदेश सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा आदि भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें