11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपमानित महसूस कर रही हैं एमसी मैरीकॉम

नयी दिल्ली : ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम एशियाई खेलों के ट्रायल के अंतिम समय में स्थगित होने से नाराज हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि एडहॉक कमेटी के सदस्यों ने उनको अपने फैसले के बारे में सूचित नहीं करके उनकी उपलब्धियों का अपमान किया है. मंगलवार को सीआरपीएफ के प्रचार कार्यक्रम के दौरान […]

नयी दिल्ली : ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम एशियाई खेलों के ट्रायल के अंतिम समय में स्थगित होने से नाराज हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि एडहॉक कमेटी के सदस्यों ने उनको अपने फैसले के बारे में सूचित नहीं करके उनकी उपलब्धियों का अपमान किया है.

मंगलवार को सीआरपीएफ के प्रचार कार्यक्रम के दौरान मैरीकॉम ने कहा, ‘जब मुझे यह पता चला कि ट्रायल स्थगित हो गये हैं, तो मुझे काफी पीड़ा हुई. मुझे हैरानी इस बात की हुई कि अंतिम समय तक उन्होंने मुझे सूचित करने तक की जहमत नहीं उठायी. अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश को गौरवान्वित करने के बाद क्या मैं इसकी हकदार थी. मुझे लगता है कि आयोजकों ने मेरा समर्थन नहीं किया और मैं अपमानित महसूस कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें