12बीएचयू-5-बैठक में जुटे ऑपरेटर. मांगें पूरी नहीं करने पर ऑपरेटरों में नाराजगी राष्ट्रीय खनन ऑपरेटर संघ की बैठक उरीमारी.राष्ट्रीय खनन ऑपरेटर संघ की बैठक उरीमारी में मंगलवार को शाखा सचिव ललन यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संघ द्वारा सीसीएल प्रबंधन को पूर्व में सौंपे गये मांग पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर नाराजगी जतायी गयी. संघ के लोगों ने कहा कि प्रबंधन समस्याओं को सुलझाने के प्रति गंभीर नहीं दिख रहा है. बैठक में मांग पत्र को पुन: प्रबंधन को सौंपने का निर्णय हुआ. मांगों में खुली खदानों में डीजीएमएस के नियमों का शत प्रतिशत पालन करने, पेंडिंग चार्जशीट मामले को एक माह के भीतर निबटाने, डंपरों की मरम्मत कराने, वर्ष 2013-14 के इंसेंटिव का शीघ्र भुगतान करने व ऑपरेटरों को हेवी एलाउंस देना है. कहा गया कि यदि प्रबंधन ने 15 दिनों के भीतर वार्ता के लिए नहीं बुलाया, तो संघ द्वारा वर्क टू रूल आंदोलन शुरू किया जायेगा. बैठक में जग्गू महतो, मोतीलाल, टहल गोप, अरविंद ओझा, बूटन राम, धनुलाल मांझी, शिवशंकर सिंह, सुरेश राय, तुलसी साव, प्रभाकर सिंह, कृष्णा सिंह, योगेंद्र सिंह, श्याम कुमार सिंह, एन हसन, टीपी सिंह, सुखलाल प्रसाद मेहता, योगेंद्र यादव, भागो महतो, सहदेव मुंडा, आलमगीर अंसारी, राम प्रसाद मेहता, परमेश्वर मिस्त्री, इंद्रदेव राम, उदय उरांव, अरुण कुमार, अनिल कुमार, बदरुद्दीन, युगल किशोर मांझी आदि उपस्थित थे. इधर, उरीमारी के पीओ जेएन गुप्ता ने ऑपरेटरों के साथ पोटंगा वर्कशॉप में वार्ता शुरू की है. बताया गया कि पीओ तीनों पालियों के ऑपरेटरों से अलग-अलग बात कर उत्पादन लक्ष्य प्राप्ति में सहयोग की अपील कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
लीड) 15 दिन में वार्ता नहीं, तो होगा आंदोलन
12बीएचयू-5-बैठक में जुटे ऑपरेटर. मांगें पूरी नहीं करने पर ऑपरेटरों में नाराजगी राष्ट्रीय खनन ऑपरेटर संघ की बैठक उरीमारी.राष्ट्रीय खनन ऑपरेटर संघ की बैठक उरीमारी में मंगलवार को शाखा सचिव ललन यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संघ द्वारा सीसीएल प्रबंधन को पूर्व में सौंपे गये मांग पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं किये जाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement